बोकारो, सेंट मेरी नर्सरी स्कूल सेक्टर चार में शनिवार को विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया. विषय था : ऑटिज्म से प्रभावित बच्चों को समझना और उनके समग्र विकास में सहयोग देना. सत्र में शिक्षिकाओं को समझाया गया कि ऑटिज्म से प्रभावित बच्चों की आवश्यकताओं और व्यवहार को किस प्रकार संवेदनशीलता के साथ समझा जा सकता है. डॉ कनिका ने बताया कि बच्चों की प्रगति में शिक्षिकाओं की भूमिका सबसे अहम होती है. उन्हें बच्चों के छोटे-छोटे बदलावों को ध्यानपूर्वक देखना चाहिए और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ उन्हें बढ़ावा देना चाहिए. होस्ट डॉ कनिका भारती ने बताया कि ऐसे बच्चों में फिजिकल एक्टिविटीज अधिक होती हैं, इसलिए उनके समुचित विकास के लिए संतुलित गतिविधियों और सहयोगपूर्ण वातावरण की अत्यधिक आवश्यकता होती है. प्राचार्य फादर डीनू एम डेनियल ने कहा कि ऐसे सत्र शिक्षिकाओं के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं, इससे प्रत्येक बच्चे की व्यक्तिगत आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से समझ पाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

