22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : साहित्यकारों के कंधे पर समाज की दिशा तय करने का दायित्व : सुधांशु

Bokaro News : पुस्तकालय मैदान में बीएसएल व अखिल भारतीय चेतना दर्पण की काव्य गोष्ठी, पुस्तकालय जनवृत्त - 5 के प्रांगण में प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को होगा आयोजन.

बोकारो, बोकारो स्टील सिटी के पुस्तकालय मैदान में बीएसएल व अखिल भारतीय चेतना दर्पण के संयुक्त प्रयास से काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीएसएल के महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) चौधरी रत्नेश कुमार सुधांशु ने कहा कि साहित्यकारों के कंधे पर समाज की दिशा तय करने का दायित्व होता है, जिसे साहित्यकारों ने सामयिक तरीके से सफलतापूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन किया है. समय-समय पर साहित्यकार, कवि व रचनाकार अपनी रचनाओं के माध्यम से राष्ट्र और समाज की सेवा करते रहते हैं.

श्री सुधांशु ने कहा कि बोकारो महानगर के साहित्य प्रेमियों के लिए यह आयोजन बोकारो पुस्तकालय जनवृत्त – 5 के प्रांगण में प्रत्येक माह के तीसरे गुरुवार को शाम चार बजे से आयोजित किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि बेरमो के अनुमंडलाधिकारी मुकेश मछुआ ने कवियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए अपनी कविता कवियों का एक सम्मेलन देखा व ज्ञान कथा का सागर मंचन देखा को प्रस्तुत किया. कहा कि बीएसएल साहित्यकारों को मंच उपलब्ध कराकर बहुत ही अनुकरणीय कार्य कर रहा है. संपर्क एवं प्रशासन विभाग के मानस चंद्र रजवार ( सहायक प्रबंधक) ने भी कवियों के द्वारा कृतप्रयत्नो की सराहना की.

हिंदी साहित्य के क्षेत्र में सीखने-सिखाने का वातावरण तैयार कर रहा बीएसएल : डॉ नरेंद्र

अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय चेतना दर्पण के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र कुमार राय ने बीएसएल को धन्यवाद दिया. कहा कि बीएसएल ने बोकारो में रहने वाले साहित्यकारों व कवियों को मंच प्रदान कर हिंदी साहित्य के क्षेत्र में सीखने- सिखाने का एक वातावरण तैयार किया है. गंगेश पाठक, डॉ नरेंद्र कुमार राय, गीता गुस्ताख, रेणुका सिन्हा, सोनी कुमारी, ऋचा प्रियदर्शनी, डॉ आशा पुष्प, पद्मावती कोमल, अमृता शर्मा, कस्तूरी सिन्हा, लव कुमार, कृपानंद सिन्हा, करुणा कालिका, रिंकू गिरि, संजू गिरि, सुप्रिया कुमारी, राबिया ने प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध किया. गोष्ठी के मंच का संचालन कस्तूरी सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन लव कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel