चंदनकियारी, बोकारो के कई इलाकों में सफेद बालू का काला धंधा चरम पर है. एनजीटी की रोक एवं मूसलधार बारिश के बावजूद बोकारो जिला के विभिन्न इलाका में बालू तस्करी चल रहा है. इसके चलते बालू की कीमत चंदनकियारी के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध बालू की तस्करी धड़ल्ले से जारी है. हालांकि, बीच-बीच में पुलिस प्रशासन, खनन विभाग द्वारा बीच-बीच में छापेमारी की जाती है.
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने 10 जून से 15 अक्तूबर तक बालू खनन पर सख्त पाबंदी लगा रखी है. बोकारो जिला के चंदनकियारी में अवैध कारोबार चरम पर है. इस प्रखंड में दामोदर नदी, इजरी, गोवाई व तसर कुआं नदी किनारे आधा दर्जन से ज्यादा स्टॉक खुलेआम बनाकर रखे गये हैं. बिना बोर्ड, बिना चालान पारदर्शिता, धड़ल्ले से स्टॉक जमा है. रात के अंधेरे में बालू निकालकर स्टॉक किया जाता है. सुबह ट्रैक्टर से ऊंची कीमत पर सप्लाई होता है.निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति करने का आरोप
स्थानीय पुलिस व खनन विभाग के अधिकारी मौन है. इस कारण बालू खनन का कारोबार फल-फूल रहा है. प्रखंड के इंजरी नदी बिरखाम घाट, गोवाई नदी के कुसुमकियारी घाट, अड़िता घाट और तसर कुंआ समेत दामोदर नदी के सीतानाला,अमलाबाद घाट से बड़े पैमाने पर बालू का उत्खनन हो रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार खनन विभाग समय-समय पर निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति करती है. विभाग की छापेमारी की खबर पहले ही तस्करों को मिल जाने से काम रोक देते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

