बोकारो, जिला प्रशासन बोकारो व कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार एफ के ग्राउंड में झारखंड राज्य सब जूनियर बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को विभिन्न जिले की टीम के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया. खिलाड़ी ट्राफी जीतने के लिए जोर-आजमाइश कर रहे हैं. बालिका वर्ग में बोकारो की टीम ने पलामू को 30-23, चतरा ने हजारीबाग को 32-22, कोडरमा ने धनबाद को 43-21, लोहरदगा ने खूंटी को 41-10, गढ़वा ने रामगढ़ को 40-11, साहेबगंज ने दुमका को 40-11 एवं देवघर ने लातेहार की टीम को 43-32 अंक से पराजित कर दिया. गिरिडीह की टीम की अनुपस्थिति में रांची को वाकओवर का लाभ मिला. बालक वर्ग में चतरा ने गिरिडीह को 46-40, रांची ने देवघर को 35-26, हजारीबाग ने खूंटी को 39-29, पाकुड़ ने जामताड़ा को 47-28, गढ़वा ने साहेबगंज को 53-37, कोडरमा ने रामगढ़ को 41-33, धनबाद ने गोड्डा को 49-10, चतरा ने लोहरदगा को 41-12, हजारीबाग ने दुमका को 35-31, रांची ने लातेहार को 36-26, गिरिडीह ने लोहरदगा को 33-21 व खूंटी ने दुमका को 32-17 अंक से हरा दिया. मौके पर कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के बिपिन कुमार सिंह, बोकारो जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, राजेश्वर सिंह, राम लखन मिस्त्री आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

