बोकारो, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले राज्य के शिक्षकगण गुरुवार को राज्यस्तरीय घोषणा के अनुरूप प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को उपायुक्त बोकारो के माध्यम से मांग पत्र सौंपा. साथ ही मांग की है कि भारत सरकार और झारखंड सरकार मामले में हस्तक्षेप करे, पुनर्विचार याचिका दायर करे और संविधान को संशोधन कर आदेश के प्रभाव को खत्म करे. शिक्षकों ने कहा कि 20 सितंबर को राज्य भर के शिक्षकगण राजभवन के समक्ष जमा होंगे तथा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे. वक्ताओं ने कहा कि देश के लाखों शिक्षक इस व्यथा से पीड़ित होने वाले है, शिक्षकों में इस बात को लेकर कोर्ट के फैसले से नाराजगी है. ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के प्रदेश महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, अनिल कुमार सिंह, प्रभात कुमार, राजू साहू, राजेश सिन्हा, तरुण कुमार गिरी, सत्येंद्र कुमार सिन्हा, सुधीर कुमार वर्मा, बबीता कुमारी, प्रमिला कुमारी, प्रतिभा कुमारी, अनिता कुमारी, मंजुला कुमारी, सदानंद महतो, बिनोद उपाध्याय, जितेंद्र कुमार, नंद किशोर, हरि किशोर, जय प्रकाश नायक, संतोष कुमार, मांझे हांसदा,बसंत झा, गौतम बाउरी,राम कुमार, अफरोज आलम, अरुण कुमार, नरेश महतो, अखिलेश कुमार, मनोरंजन कुमार सहित अन्य शिक्षक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

