बोकारो, समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में हुई. सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की समीक्षा की गयी. डीसी ने कहा कि एक भी जान का नुकसान बहुत बड़ा नुकसान है. इसे रोकने के लिए हमें सभी जरूरी कदम उठाने होंगे. डीटीओ मारूति मिंज से पिछले माह सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत जानकारी ली. कहा कि ट्रक चालकों व ट्रांसपोर्टरों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अवैध पार्किंग करने वालों के विरुद्ध सख्ती से निपटें. बार–बार अवैध पार्किंग करने वालों व नियम तोड़ने वाले चालकों-ट्रांसपोर्टरों के लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई करें.
सड़क जाम करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायें
डीसी ने कहा किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. यातायात व्यवस्था में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेंगे. सड़क जाम करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करें. डीटीओ व कार्यपालक अभियंता सड़क निर्माण विभाग इस पर काम करें. डीसी ने दो गुड सेमेरिटन फुसरो निवासी वीरेंद्र कुमार व चांदों निवासी दीपक सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बैठक में एसी मो मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, ट्रैफिक डीएसपी विद्या शंकर सहित कई अधिकारी व सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

