चास, चास-बोकारो के स्वदेशी प्रेमियों ने बुधवार को चास धर्मशाला मोड़ से चेकपोस्ट तक स्वदेशी संदेश यात्रा निकाल लोगों के बीच स्वदेशी अपनाओ का जन जागरण चलाया. स्वदेशी वस्तुओं के महत्व व फायदे के बारे में बताया. निगम के पूर्व उपमहापौर अविनाश कुमार, अभय कुमार मुन्ना, विक्रम महतो, राजेश चौबे सहित अन्य ने कहा कि स्वदेशी संदेश यात्रा स्वदेशी (भारतीय) उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आयोजित किया गया. इसका उद्देश्य चास बोकारो के लोगों को स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करने और विदेशी सामानों का बहिष्कार करने के लिए प्रोत्साहित करना है. वक्ताओं ने कहा कि यह यात्रा विभिन्न क्षेत्रों में लगातार निकाली जायेगी. स्वदेशी संदेश यात्रा के मुख्य उद्देश्य स्वदेशी को बढ़ावा देना और लोगों को भारत में निर्मित वस्तुओं को खरीदने और उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है. इससे देश की आर्थिक आत्मनिर्भरता को मजबूत करने में मदद मिलेगी और विदेशी निर्भरता को कम होगा. यात्रा में कौशल किशोर राय, राकेश कुमार मधु, अशोक जगनानी, गौरीशंकर, गोपाल शाह, बालकृष्ण कुमार, जवाहरलाल चौधरी, अतीश सिंह, कृष्ण पांडे, टुनटुन मिश्रा, करमचंद गोप, रामदयाल सिंह, प्रदीप ब्यास सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

