बोकारो, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल गुरुवार को आइएसआइएस के संदिग्ध आतंकी व टेरर मॉड्यूल के मुखिया अशहर दानिश को जांच के सिलसिले में बोकारो लेकर पहुंची. टीम दानिश को लेकर पेटरवार गयी. स्पेशल सेल ने दानिश के बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार के उतासारा स्थित घर की तलाशी ली. यहां से अधिकारी उतासरा स्थित महतो बीज भंडार गये. वहां सत्यापित किया कि दानिश ने दुकान से क्या खरीदा था. उसने लगभग एक साल पहले पांच किलो पोटैशियम नाइट्रेट खरीदा था. दानिश को लेकर टीम दिल्ली लौट गयी है. स्पेशल सेल की टीम में लगभग 11 अधिकारी व जवान शामिल थे. जांच-पड़ताल के दौरान पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा व पुलिस टीम मौजूद रही. बताया जाता है कि जनवरी 2024 में दानिश ने महतो बीज भंडार से एक किलो यूरिया खरीदा था. दिल्ली पुलिस की टीम ने दुकानदार से भी पूछताछ की. वापसी के दौरान दानिश के घर के आसपास का भी जायजा लिया. पुलिस टीम उन सभी स्थानों की जांच की, जहां दानिश अक्सर आया-जाया करता था. स्पेशल टीम जरीडीह थाना क्षेत्र के मोहनडीह गांव भी गयी. गांव में कई लोगों से टीम के अधिकारी मिले. सभी ठिकानों की जांच पूरी करने के बाद पुलिस दानिश को अपने साथ लेकर चली गयी. बताते चलें कि 10 सितंबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, झारखंड एटीएस व रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने नीचे बाजार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर स्थित तबरेज लॉज से आइएसआइएस के संदिग्ध आतंकी अशहर दानिश को गिरफ्तार किया था. मौके से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये गये थे. दानिश मूल रूप से रामगढ़ का निवासी है. उसके पिता ने पेटरवार में वर्ष 2007 में जमीन खरीद कर मकान बनवाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

