बोकारो, विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर बुधवार को कैंप दो सीएस कार्यालय से स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता रैली निकली. रैली को हरी झंडी दिखा कर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, सदर डीएस डॉ एनपी सिंह, मनोचिकित्सक डॉ प्रशांत मिश्र, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन ने संयुक्त रूप से रवाना किया. सीएस डॉ प्रसाद ने कहा कि एक-दूसरे से बातों को साझा करने से आत्महत्या को टाला जा सकता है. सुख या दु:ख एक-दूसरे से हर परिस्थिति में खुल कर बात करने की जरूरत है. समस्या साझा करने से निदान निकलता है. यही वह समय है. जब आत्महत्या को रोका जा सकता है. मनोचिकित्सक डॉ मिश्र ने बताया कि जब व्यक्ति अवसाद में होता है, तो चंचलता खत्म हो जाती है. हर वक्त उदासी छायी रहती है. दोस्तों से कटने लगता है. मनपसंद चीजों से दूरी बनाने लगता है. यह सब अलार्मिंग स्टेज होता है. इसे समझने की जरूरत है. फिलहाल बोकारो जिला में 23 लोगों को आत्महत्या रोकथाम परामर्शी सेवा दी जा रही है. छह लोगों में सुधार हो रहा है. एक व्यक्ति को रेफर किया गया है. अन्य की काउंसेलिंग हो रही है. मौके पर डीपीसी आशीष, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम समन्वयक मो असलम, मुकेश कुमार, आरती कुमारी मिश्रा, छोटेलाल दास, असीम कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

