बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो में ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन शुक्रवार को हुआ. प्री नर्सरी से कक्षा 11वीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. विद्यार्थियों ने कला, कौशल व इनोवेशन आइडिया के जरिये प्रतिभा का परिचय दिया. बतौर मुख्य अतिथि चिन्मय मिशन, बोकारो की आवासीय आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंदा सरस्वती ने कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्य अतिथि ने कहा कि समावेशी विकास चिन्मय विद्यालय की सबसे बड़ी खासियत है. ज्ञान विज्ञान मेला में 26 स्टॉल लगाया गया था. 100 प्रोजेक्ट के जरिये बच्चों ने प्रतिभा दिखायी. विभागीय स्तर पर अंग्रेजी विभाग, हिन्दी विभाग, संस्कृत विभाग, गणित विभाग, अर्थशास्त्र विभाग, स्पोर्ट्स विभाग, सेवा विभाग, एआई, समाज शास्त्र व कला विभाग के स्टॉल भी लगाए गये. स्पोर्ट्स विभाग का स्टॉल और एआई का स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा. सचिव महेश त्रिपाठी ने कहा कि ज्ञान-विज्ञान मेला केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता, जिज्ञासा व वैज्ञानिक सोच का उत्सव है. हर मॉडल व प्रोजेक्ट बच्चों की मेहनत व नवाचार का प्रतीक है. अध्यक्ष विश्वरूप मुखोपाध्याय, हेड मास्टर गोपाल चंद्र मुंशी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

