बोकारो, बीएसएल के सतर्कता विभाग की ओर से बुधवार को बोकारो प्राइवेट आइटीआइ में ‘सामूहिक सतर्कता व्यक्तिगत ईमानदारी से अधिक प्रभावशाली है’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 पर किया गया. मुख्य रूप से सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) दिव्यांशु पंत, वरिष्ठ प्रबंधक (सतर्कता) पंकज कुमार व वरिष्ठ प्रबंधक (एमएम- मार्केटिंग) तनु प्रिया उपस्थित थे. अधिकारियों ने विद्यार्थियों को जीवन में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता व जिम्मेदारी के मूल्यों व सतर्कता को एक सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाने की प्रेरणा दी. अधिकारियों व विद्यालय प्रशासन ने पहल की सराहना की. युवाओं में नैतिकता, जागरूकता व जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया. प्रतियोगिता में 17 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. अपने विचारों के माध्यम से सामूहिक सतर्कता व व्यक्तिगत ईमानदारी के महत्व पर प्रभावशाली तर्क प्रस्तुत किये. प्रथम पुरस्कार अमन राज, द्वितीय पुरस्कार सुहाना परवीन, तृतीय पुरस्कार रोहित कुमार व सांत्वना पुरस्कार रितेश शुक्ला को प्रदान किया गया. प्रतियोगिता का मूल्यांकन तनु प्रिया व एसबीवी पांडेय ने किया. प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. संचालन एसबीवी पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन नीरज कुमार पांडेय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

