बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो में विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय फैंटास्टिक विंटर कैंप शुक्रवार से शुरू हुआ. उद्घाटन समारोह में विद्यालय के सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा व उप प्राचार्य नरमेंद्र कुमार उपस्थित रहे. सचिव श्री त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थियों को नयी चीजें सीखने और जानने के लिए ये बहुत खास मौका है. इन तीन दिनों में विद्यार्थी कई नये कौशल सीखेंगे. इस तरह के कैंप विद्यार्थियों को सामाजिक स्तर पर मजबूत बनाती है. प्राचार्य श्री शर्मा ने कहा कि कैंप के दौरान अनुशासन बनाये रखें और कुछ नया सीखने की कोशिश करें. कहा कि कैंप के दौरान विद्यार्थियों को कला, साइंस और खेल, आदि से संबंधित कार्य कराए जायेंगे. कैंप में विद्यालय के सभी शिक्षक और कुल 267 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं. कैंप के दौरान विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स, कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट. इंग्लिश, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइंस, सोशल साइंस, डांस, ड्रामा, म्यूजिक और फिल्म एंड फोटोग्राफी की गतिविधियों में शामिल किया जायेगा. कैंप के को-ऑर्डिनेटर निशांत कुमार हैं. इन गतिविधियों को विद्यार्थियों के साथ मिलकर संजीव कुमार, प्रांजल सैकिया, विशाल मौर्या, आदर्श आचार्य, प्रवीण कुमार, ललिता उरांव, प्रिय राजीव, पुष्पा कुमारी, ज्योति कुमारी, प्रियंका जयसवाल, पूजा सिंह, आभा सिंह, विकास सोनार, त्वसरण मरवा, सुब्रत गुप्ता, सौरव सरकार, संजीव मिश्रा, श्रेया गुप्ता, रवि चौधरी, मनोज गुप्ता, कल्याणी सिंह, सोमा राय, रूपक झा, सोनाली गुप्ता, जयकिशन राठौड़, दिनेश कुमार और अंकित सेन पूरा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

