बोकारो, बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) ने बोकारो इस्पात संयंत्र में 10 अक्तूबर को हड़ताल बुलायी है. बीएकेएस ने अवैध बोनस फाॅर्मूला को लागू करने व लगातार तीसरे वर्ष कर्मियों के खाते में जबरन बोनस राशि डालना का आरोप लगाया है. हड़ताल को सफल बनाने के लिए यूनियन के पदाधिकारी विभागों का दौरा कर रहे हैं. हड़ताल के प्रचार-प्रसार में बीएसएल कर्मचारी खुद लगे हुए हैं. बीएसएल कर्मचारी आपस में मीटिंग कर रहे है, हड़ताल करने के लिए शपथ ले रहे है और सोशल मीडिया के द्वारा एक- दूसरे को प्रेरित भी कर रहे है. बीएकेएस बोकारो के अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि सेल प्रबंधन के उच्च अधिकारी ना तो श्रम कानून को मान रहे हैं और ना ही खुद के बनाये गये नियमों को, इसलिए हड़ताल जरूरी है. बीएकेएस के उपाध्यक्ष मुश्ताक आलम ने कहा कि कब तक सहे व कितना दिन खुद का शोषण सहे. महासचिव दिलीप कुमार ने कहा कि अति का अंत जरूरी है. शोषण व तानाशाही अब चरम पर पहुंच चुका है. इस्पात मंत्रालय व सरकार बहरी हो चुकी है. उप महासचिव आशुतोष आनंद ने कहा कि हम प्रधानमंत्री, श्रम मंत्री, इस्पात मंत्री से लेकर कई विभागों के सचिव के पास कई बार गुहार लगा चुके है. कई मामलों को कोर्ट तक ले जा चुके है. अब हम शोषण नहीं सहेंगे.
बोनस फॉर्मूला को सीधे प्रोडक्शन से जोड़ने सहित 30 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल का आह्वान
बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) के हरिओम ने कहा कि बोनस फॉर्मूला को सीधे प्रोडक्शन से जोड़ने, प्रोडक्शन-रिलेटेड पे लागू करने, प्रोडक्शन-रिलेटेड पे फॉर्मूला शीघ्र लागू कर 2021 से लंबित एरियर का भुगतान, फॉर्मूले को वित्त वर्ष 2024-25 से लागू करने, इंसेंटिव फॉर्मूला संशोधित कर जनवरी 2017 से लागू करने, ई जीरो पदोन्नति नीति में बदलाव, सुपरवाइजरी कैडर सहित ग्रेड-वाइज पदनाम लागू करना, फर्नीचर एडवांस, लैपटॉप एडवांस, शिक्षा ऋण लागू करने, कर्मचारियों को निःशुल्क मोबाइल सीम/सेट/रिचार्ज (इंटरनेट सहित), सभी गैर कार्यपालक कर्मियों को कार पास सुविधा, कर्मचारियों के क्लबों का जीर्णोद्धार और आधारभूत सुविधा, बीजीएच में गैर कार्यपालक के लिये विशेष वार्ड व दवा काउंटर, जांच व परामर्श लाइन, आवास नीति में बदलाव-उच्च ग्रेड को सी टाइप आवास, अव्यवहृत डी टाइप आवास सेवानिवृत्त कर्मियों को लाइसेंस पर देने, रेस्ट रूम में एसी, कुलर, कुशन बेंच, कुर्सी-टेबल, सभी कैंटिन कॉर्पोरेट ऑफिस कैंटीन के तर्ज पर, गुणवत्ता युक्त सुरक्षा उपकरण समय पर उपलब्ध कराने, रेनकोट, विंटर जैकेट आदि उपलब्ध कराने सहित 30 सूत्री मांग को लेकर बोकारो स्टील में हड़ताल का आह्वान किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

