बोकारो, इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक बुधवार को बोकारो पहुंचे. सबसे पहले सुबह में इस्पात भवन में मॉडल रूम में बोकारो स्टील प्लांट के ले-आउट का अवलोकन किया. उसके बाद प्लांट का भ्रमण किया. इसके तहत सिंटर प्लांट-2 का प्रोजेक्ट साइट, सीसीएस और कोल्ड रोलिंग मिल-3 का अवलोकन किया. सभी विभाग के संचालन, क्रिया-कलाप व अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की. प्लांट के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. दोपहर में बोकारो निवास में बीएसएल के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. भविष्य की प्रगति पर चर्चा की. शाम को ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र में बीएसएल कर्मियों के साथ एक संवाद कार्यक्रम ने शामिल हुए. उनके साथ इस्पात मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार आशीष चटर्जी, संयुक्त सचिव अभिजीत नरेंद्र, सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश, निदेशक (तकनीकी, प्रोजेक्ट्स एंड रॉ मटेरियल) एमआर गुप्ता भी बोकारो आए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

