पेटरवार, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पेटरवार में गुरुवार को अभिभावक-शिक्षक की बैठक आयोजित की गयी. राज्य के पेयजल व स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की. इस दौरान मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. इसी क्रम में राज्य के सरकारी विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया जा रहा है. ताकि विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बीच सीधा संवाद स्थापित हो सके. यदि विद्यार्थियों को पढ़ाई के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो ऐसी बैठकों के माध्यम से उसका समाधान सुनिश्चित किया जाना है.
मंत्री ने उपस्थित सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को पढ़ाई के लिए लगातार प्रेरित करें और विद्यालय में उपलब्ध शैक्षणिक संसाधनों का अधिकतम उपयोग करें. आज सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अनेक सुविधाएं दे रही है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही बेहतर भविष्य की आधारशिला है और हर बच्चे तक इसे पहुंचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है. बैठक में पाठन-पाठन को ले कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका भूमिका कुमारी सहित शिक्षक- शिक्षिका, अभिभावक व विद्यार्थी उपस्थित थे.पीएमश्री 2 उच्च विद्यालय कसमार में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित
कसमार, राज्य संपोषित पीएमश्री 2 उच्च विद्यालय, कसमार में राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार को द्वितीय विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक हुई. बच्चों की उपस्थिति, लर्निंग गैप को पाटने की योजना, सह-शैक्षणिक विकास और शिक्षकों व अभिभावकों के बीच संवाद पर चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने अभिभावकों व शिक्षकों से छात्र-हित में मिलजुलकर कार्य करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं और उनके सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. विशिष्ट अतिथि गोमिया की पूर्व विधायक बबिता देवी ने विद्यालय की उज्ज्वल प्रगति की कामना की. प्रखंड प्रमुख नियोति दे ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए योजनाबद्ध तैयारी पर जोर दिया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक फारूक अंसारी ने अभिभावकों से विद्यालय हित में सहयोग की अपील की. कार्यक्रम का संचालन हिंदी के वरीय शिक्षक रामबाबू शुक्ल ने किया. मौके पर वरीय शिक्षक डॉ रणजीत कुमार झा, अशोक कुमार रजवार, महाकांत झा, सीमा ठाकुर, अमित कुमार सहित एसएमसी अध्यक्ष बिनोद कुमार महतो व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

