21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : जिले के विभिन्न हल्का क्षेत्रों में लगा विशेष राजस्व शिविर, कई मामलों का किया गया निष्पादन

Bokaro News : उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर आयोजित शिविरों में जुटी भीड़, विभिन्न समस्याओं को लेकर लोगों ने किया आवेदन

बोकारो, उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मंगलवार को जिले के सभी अंचल के विभिन्न हल्का क्षेत्रों में विशेष राजस्व शिविर आयोजित हुई. चास अंचल के रानीपोखर, पुनपुनकी, चास समेत जरीडीह अंचल के टांड़ बालीडीह, कसमार अंचल के पोण्डा, सोनपुरा, मंजुरा, पेटरवार अंचल के पतकी, ओरदाना, सदमाकला, बेरमो अंचल के अरमो, नावाडीह अंचल के मुगोरंगामाटी, चिरूडीह व चंद्रपुरा अंचल के तुरियो पंचायत भवन (हल्का क्षेत्र) में शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कई मामलों का निष्पादन किया गया.

शिविर में खतियानी रैयत के उत्तराधिकारियों व आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल- खारिज के लिए आवेदन प्राप्त हुए. भूमि संबंधित अन्य समस्याओं का भी निराकरण संबंधित अंचल के अंचलाधिकारियों द्वारा किया गया. साथ ही, अग्रतर कार्रवाई के लिए आवेदन प्राप्त किया गया. शिविर में समस्या निदान के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी.

पतकी, सदमाकला व ओरदाना पंचायत के भवनों में लगा शिविर

पेटरवार, पेटरवार प्रखंड के पतकी, सदमाकला और ओरदाना पंचायत के भवनों में मंगलवार को विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ऑनलाइन झारभूमि पोर्टल पर दर्ज जमाबंदियों में व्याप्त त्रुटि का निराकरण, दाखिल-खारिज, उत्तराधिकार- बंटवारानामा के आधार पर नामांतरण तथा विभिन्न राजस्व कार्यों यथा भू-मापी, ऑनलाइन लगान रसीद से संबंधित शिकायतों के कई मामलों का निष्पादन किया गया. अंचल के हल्का एक के पतकी, हल्का दो के ओरदाना और छह के सदमा कला में लगाये गए विशेष शिविर में कई मामलों का ऑन स्पॉट समाधान किया गया. इन पंचायत भवनों में लगाये गए विशेष शिविर का जायजा बेरमो के एसडीएम मुकेश मछुआ ने लिया. उन्होंने कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. आयोजन पेटरवार के अंचल अधिकारी अशोक राम की देख -रेख में किया गया. बता दें कि शिविर बोकारो उपायुक्त विजया जाधव और अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी के निर्देश में लगाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें