ePaper

Bokaro News : लाभुकों की सुविधा के लिए विशेष आधार पंजीकरण व संशोधन कैंप शुरू

21 Jul, 2025 10:43 pm
विज्ञापन
Bokaro News : लाभुकों की सुविधा के लिए विशेष आधार पंजीकरण व संशोधन कैंप शुरू

Bokaro News : जिला प्रशासन की ओर से की गयी विशेष पहल, 31 जुलाई तक विभिन्न बैंक, डाकघर, प्रखंड कार्यालय व प्रखंड संसाधन केंद्र में होगा आयोजन.

विज्ञापन

बोकारो, सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है. लेकिन, कई लाभुकों के आधार में त्रुटि या आधार की अनुपस्थिति के कारण उन्हें बैंकिंग सेवाओं व राशन कार्ड में केवाइसी कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए बोकारो जिला प्रशासन की ओर से विशेष पहल की गयी है. उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर जिला के विभिन्न बैंक, डाकघर, प्रखंड कार्यालय व प्रखंड संसाधन केंद्र में 31 जुलाई तक (रविवार व अवकाश के दिनों को छोड़कर) विशेष आधार पंजीकरण व संशोधन कैंप का आयोजन शुरू किया गया है.

प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे लाभुकों की पहचान सुनिश्चित करें, जिनका आधार पंजीकरण नहीं हुआ है या जिनके आधार विवरण में त्रुटी हो. ऐसे सभी लाभुक का कैंप के माध्यम से शत-प्रतिशत आधार पंजीकरण व संशोधन कराया जाए. डीसी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को कैंप की सफलता के लिए प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

वित्तीय अनियमितता मामले में डीसी ने दिये जांच के आदेश

बोकारो, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत गंभीर वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है. अजय जैन उर्फ पन्नू पर रैयत मदन प्रसाद के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 81 लाख रुपये की निकासी का आरोप लगा है. मामला सामने आने पर उपायुक्त अजय नाथ झा ने इस पर संज्ञान लिया. जांच का आदेश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जांच के बाद दोषी पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जिला प्रशासन ने आम लोगों से यह अपील की है कि किसी भी प्रकार के वित्तीय दस्तावेज पर हस्ताक्षर या अंगूठा निशान देने से पूर्व पूरी जानकारी और सतर्कता बरतें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ANAND KUMAR UPADHYAY

लेखक के बारे में

By ANAND KUMAR UPADHYAY

ANAND KUMAR UPADHYAY is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Bokaro News : लाभुकों की सुविधा के लिए विशेष आधार पंजीकरण व संशोधन कैंप शुरू