20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : किसी ने पेपर को लेंदी, तो किसी ने मॉडरेट डिफिकल्ट लेवल का माना

Bokaro News : सीबीएसइ 12वीं बोर्ड : मैथ्स पेपर की परीक्षा संपन्न, कुछ प्रश्नों ने विद्यार्थियों को किया परेशान

बोकारो, मैथ्स का पेपर लेंदी था, लेकिन उलझाया नहीं, कुछ प्रश्नों ने परेशान किया. यह कहना था शनिवार को सीबीएसइ 12वीं बोर्ड के मैथ्स की परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थियों का. परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 01:30 तक ली गयी. मैथ पेपर में सिलेबस के ज्यादातर सभी सेक्शन से प्रश्न पूछे गये थे. छात्रों के अनुसार पेपर बैलेंस्ड था. पेपर को लेकर छात्रों में मिली-जुली प्रतिक्रिया रही. जहां कई छात्रों ने 12वीं गणित के प्रश्न-पत्र को ट्रिकी माना, वहीं कई ऐसे छात्र भी मिले, जिन्होंने मैथ के पेपर को मॉडरेट डिफिकल्ट लेवल का माना. दूसरी तरफ छात्रों के एक समूह ने 12वीं मैथ पेपर के एमसीक्यू सेक्शन को ही ट्रिकी माना. हालांकि, इन छात्रों का कहना था कि पेपर के ज्यादातर प्रश्न कॉन्सेप्ट बेस्ड थे. सभी प्रश्न सिलेबस से ही थे. कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्न अधिक था. एनसीइआरटी से तैयारी करने वाले छात्रों के लिए पेपर अधिक डिफिकल्ट नहीं रहा होगा.

जैक बोर्ड : मैट्रिक की विज्ञान परीक्षा में 23542 विद्यार्थी शामिल, 170 अनुपस्थित

बोकारो. झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) बोर्ड की मैट्रिक की विज्ञान की परीक्षा शनिवार को प्रथम पाली में 9.45 से दोपहर 01 बजे तक हुई. परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र आसान था. डीइओ जगरनाथ लोहरा ने बताया कि 66 केंद्रों में पहली पाली में आयोजित विज्ञान की परीक्षा में 23712 विद्यार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 23542 परीक्षार्थी शामिल हुए. 170 अनुपस्थित रहे.

इंस्पायर अवार्ड मानक में होली क्रॉस स्कूल के चार बच्चों ने मारी बाजी

बोकारो, होली क्रॉस स्कूल, बोकारो के चार विद्यार्थियों ने इंस्पायर मानक अवार्ड 2025 में अपना स्थान बनाया है. इसमें कक्षा 10 की प्राची झा, नौंवी की आस्था व शताक्षी, आठवीं की मंतश सुभानी शामिल है. इनका मार्गदशन निकी स्मिता ने किया. सभी बच्चों को 10 हजार रुपये नगद व प्रमाण पत्र दिया गया. शनिवार को इस उपलब्धि पर प्राचार्या डॉ एस कीर्ति किरण ने सभी बच्चों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें