चास, बोकारो विधायक श्वेता सिंह सोमवार को चास नगर निगम कार्यालय पहुंची. निगम क्षेत्र में चल रहे कार्यों की समीक्षा की. अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार को चास की विभिन्न समस्या के समाधान का निर्देश दिया. गर्मी में लोगों को पेयजल समस्या ना हो, इसके लिए जलापूर्ति योजना के कार्य में तेजी लाने को कहा. साथ ही निगम के संबंधित अधिकारी को निगम के विभिन्न वार्ड में सड़क, विद्युत, स्वच्छता की व्यवस्था सुदृढ़ करने की आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया.
सरकार की जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का हरसंभव प्रयास
विधायक ने कहा कि चास का सर्वांगीण विकास करना ही प्रथम लक्ष्य है. सरकार की जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का हरसंभव प्रयास करेंगी. वहीं विधायक ने चास प्रखंड कार्यालय में स्थित विधायक कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को जनता की सभी समस्याओं को निष्पादित करने के लिए उचित निर्देश दिया. कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के कार्यों को मानवीय दृष्टिकोण से प्राथमिकता देने की आवश्यकता है.
स्वास्थ्य विभाग की निविदा में हो रही मनमानी : प्रमोद
बोकारो, झारखंड कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने सोमवार को एक होटल में प्रेस वार्ता की. श्री कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल में मेन पावर संबंधित निविदा की अनियमितता को लेकर सिविल सर्जन से मुलाकात कर निविदा संबंधित जानकारी मांगी गयी थी. लेकिन, जानकारी मिली कि निविदा की सारी शर्तों को उपायुक्त द्वारा बनवाया गया है. निविदा प्रकिया को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है की यह निविदा किसी खास एजेंसी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाया गया है. मौके पर एसोसिएशन के सचिव श्रवेश सिंह व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

