बोकारो, चास प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत विभिन्न पेंशन योजना सोशल ऑडिट कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन चास बीडीओ डॉ प्रदीप कुमार, प्रखंड प्रमुख बेला देवी ने संयुक्त रूप से किया. प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना व राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का सामाजिक अंकेक्षण किया जाना है. यह कार्य काफी महत्वपूर्ण है. इससे यह सुनिश्चित होगा कि पात्र लाभुकों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे. योग्य लाभुकों को योजनाओं से जोड़ने व अयोग्य नागरिकों का नाम समय पर विलोपित करने से योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनी रहती है. नवंबर माह में प्रखंड में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया जाना है. डॉ कुमार ने सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया, उद्देश्य व जन कल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता व जवाबदेही सुनिश्चित करने की भूमिका की जानकारी दी. झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के त्रुटि निराकरण सुधार के लिए प्रचार प्रचार किया गया. मौके पर उप प्रमुख मोहन कुमार चक्रवर्ती, पंचायत समिति सदस्य, सभी मुखिया, सभी पंचायत सचिव, सोशल ऑडिट सदस्य, प्रधान सहायक, सहायक, प्रखंड कर्मी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

