कसमार, पीएम श्री 2 उच्च विद्यालय, कसमार में डिस्लेक्सिया जागरूकता सप्ताह के तहत शुक्रवार को मौन रैली निकाली गयी. राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित इस रैली में शामिल शिक्षक व विद्यार्थी लाल रंग के वस्त्र पहकर वॉक फॉर डिस्लेक्सिया थीम के साथ विद्यालय परिसर और आसपास के मार्गों से गुजरे. रैली का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज में डिस्लेक्सिया जैसी बौद्धिक अक्षमता के प्रति जागरूकता फैलाना तथा इससे प्रभावित विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण विकसित करना था. विद्यालय प्रशासन ने बताया कि डिस्लेक्सिया का उपचार नियमित अभ्यास, अभिभावकीय सहयोग, कुशल शिक्षण पद्धति और सकारात्मक वातावरण से संभव है. रैली का नेतृत्व प्रभारी प्रधानाध्यापक फारूक अंसारी ने किया. मौके पर वरीय शिक्षक डॉ रणजीत कुमार झा, सत्येंद्र कुमार, रामबाबू शुक्ल, डॉ अवनीश कुमार झा, महाकांत झा, धनंजय कुमार, सुमन कुमारी, सीमा ठाकुर, सुजाता कुमारी, परमेश्वर बेसरा, सुभय कुमार चक्रवर्ती, कैलाश कुमार, सीमा कुमारी, अमित कुमार, खुर्शीद रजा, सुशीला कुमारी, अजय कुमार दुबे, मेहताब खातून, पूनम कुमारी समेत अनेक शिक्षक और सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

