बोकारो, बालीडीह थाना क्षेत्र के राजकीय पॉलिटेक्निक के समीप श्यामपुर बस्ती के पास एनएच पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गयी. सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने महिला की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. मृतका की पहचान पूजा देवी (30 वर्ष) के रूप में हुई है. वह जरीडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह कल्याणपुर गांव की रहने वाली थी. घटना की सूचना मिलने पर बालीडीह थाना के इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच-पड़ताल के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार महिला अपने पति संजय रजवार के साथ चास में किराये के मकान में रहती थी. संजय रजवार मजदूरी करते हैं. पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि वह सुबह अपने गांव से चास स्थित किराये के मकान जाने के लिए स्कूटी से निकली थी. इसी दौरान मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पूजा देवी सड़क पर गिर पड़ीं. गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटनास्थल के आसपास रहनेवाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना से परिवार में मातम पसरा है. बालीडीह पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है, ताकि वाहन की पहचान की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

