बोकारो, बीएसएल प्लांट गोलंबर पर इस्पात मजदूर मोर्चा सीटू की ओर से मंगलवार को सभा आयोजित की गयी. यूनियन महामंत्री आरके गोरांई ने कहा कि आये दिन हो रहे दुर्घटनाओं से मजदूरों के बीच डर की आशंका घर कर गयी है. मजदूरों में काफी आक्रोश भी है. सेफ्टी के सवाल पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. सेफ्टी की विभागीय बैठकों के साथ शॉप फ्लोर पर हमें इस बात की गारंटी करनी होगी कि हमारा कार्य क्षेत्र सुरक्षित है कि नहीं. मजदूर कहीं दबाव में तो नहीं काम कर रहे हैं. सभी मजदूर को एसओपी की पूरी जानकारी है कि नहीं. सीटू प्रबंधन से मांग करता हैं कि जीरो एक्सीडेंट को हासिल करने के लिए कड़े कदम उठाएं, जिम्मेवारी तय करें, दोषियों को कड़ी सजा दें, अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनायें. कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर दर्जनों मजदूर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

