बोकारो, आरपीएफ बोकारो ने गुरुवार को ऑपरेशन सतर्क के तहत ट्रेन संख्या 18626 (कोसी सुपर एक्सप्रेस) में शराब की सात बोतलें बरामद की. ट्रेन की जांच के दौरान जनरल कोच में एक सफेद रंग का झोला लावारिस हालत में पड़ा था. डिब्बे के यात्रियों से पूछने पर किसी ने भी बैग नहीं लिया. इसके बाद उन्होंने बैग को ट्रेन से उतार लिया. चेकिंग करने पर कुल शराब की बोतलें मिलीं. जिसका बाजार मूल्य लगभग 4150 रुपये है. जब्त की गयी शराब की बोतलें आगे की कार्रवाई के लिए एक्साइज डिपार्टमेंट को सौंप दी जायेगी. यह जानकारी आरपीएफ बोकारो पोस्ट कमांडर संतोष कुमार ने दी. बताया गया कि आरपीएफ आद्रा मंडल के सुरक्षा आयुक्त ओम प्रसाद मोहंती के निर्देश पर आपराधिक गतिविधि निगरानी व शराब तस्करी रोकथाम को लेकर सघन चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा. अभियान में आरपीएफ के एएसआइ डीके द्विवेदी, सीपीडीएस टीम के साथ एएसआइ मनोज कुमार और सीआइबी आद्रा स्टाफ के साथ एएसआइ एलबी रे शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

