कसमार, कसमार प्रखंड क्षेत्र में बिनोद बिहारी महतो स्मारक महाविद्यालय, मंजूरा मोड़ से रंगामाटी तक बनने वाली सड़क योजना ठप है. एक करोड़ 50 लाख 99 हजार 392 रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क अधूरी है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर बताया है कि इस सड़क का शिलान्यास 19 अक्तूबर 2023 को हुआ था और कार्य पूरा करने की अंतिम तिथि 18 अक्तूबर 2024 निर्धारित थी. लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. ग्रामीणों ने बताया कि मंजूरा गांव का यह मुख्य मार्ग पंचायत भवन, स्कूल, अस्पताल और बाजार जाने का प्रमुख रास्ता है. इसकी दुर्दशा के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासन शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे. उन्होंने मांग की है कि संबंधित आरइओ अधिकारियों और ठेकेदार पर विभागीय जांच कर सड़क निर्माण कार्य को तुरंत शुरू कराया जाये. आवेदन पर ग्रामीण रूपेश कुमार महतो, लीलावती देवी, होलिका कुमारी, उर्मिला कुमारी, मंजू देवी समेत कई लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

