बोकारो, राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर हुए हमले के विरोध में बुधवार को बिरसा चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. प्रवक्ता घनश्याम चौधरी व जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा कि भारत के सारे संवैधानिक संस्थाओं, विश्वविद्यालय शिक्षण संस्थानों, सभी पब्लिक सेक्टर यूनिटों, रक्षा संस्थानों, अनुसंधान संस्थान पर बीजेपी और आरएसएस का कब्जा हो चुका है. वक्ताओं ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारों पर काम कर रही है. बिहार में लगभग 70 लाख लोगों का नाम काटे जा चुके हैं ताकि भाजपा को जिताया जा सके. कहा कि आज देश को मानसिक आर्थिक वैचारिक गुलामी के कगार पर खड़ा कर दिया गया है. पुतला दहन में महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव, अशोक यादव सीताराम यादव, भाई प्रमोद सिंह, रामाकांत साह, सुनीता महतो, जितेंद्र नारायण यादव, कुंदन गुप्ता, मनोज यादव, सरोज यादव, सुरेश यादव, संतोष गिरी, संटू कुमार, हरेंद्र सिंह, मालती देवी, सतेंद्र यादव, सोनेलाल, राजेश कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

