बोकारो, दो दिनों के बाद शनिवार को बोकारो का जनजीवन पटरी पर लौटा. शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों के प्रवेश करनेवाले रास्तों पर आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहे. साथ ही साथ पूरे शहर में पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है. एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि किसी भी उपद्रवियों को बख्शा नहीं जायेगा. हर वीडियो क्लिप व सीसीटीवी फुटेज कानूनी कार्रवाई का आधार बनेगा. किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.
टीम की गयी गठित
बोकारो बंद के दौरान उपद्रव करनेवालों की पहचान के लिए सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है. टीम में सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, सेक्टर छह इंस्पेक्टर संगीता कुमारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल है. टीम घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज व वीडियो क्लिप एकत्रित कर रही है. बोकारो के सभी सेक्टरों व ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार गश्ती की जा रही है.
तीन थानों में चार केस हुआ दर्ज, वाहन मालिक ने दिया आवेदन
दो दिनों तक चले प्रकरण से जुड़े तीन थाना में कुल चार मामला दर्ज किया गया है. हरला थाना में हाइवा व जेसीबी मालिक राजीव रंजन ने अज्ञात पर वाहन जलाने का मामला दर्ज कराया है. बीएस सिटी थाना में दो मामला दर्ज हुआ है. एक मामले में मृतक प्रेम महतो के पिता वीरू महतो (शिबुडीह) ने बीएसएल अधिकारियों सहित सीआइएसएफ अधिकारियों पर मामला दर्ज कराया है. इसके अलावा एक अन्य मामले में घटना में शामिल अज्ञात दर्जनों लोगों पर उपद्रव करने का मामला दर्ज कराया गया है. सेक्टर 12 थाना में वाहन जलाने का मामला दर्ज किया गया है. अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है