पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के एनएच 32 के किनारे मुख्य पथ पर स्थित सेवानिवृत्त इंजीनियर के घर में बुधवार की देर शाम लूटपाट की गयी. अपराधियों ने दंपती को चाकू दिखाकर नकदी व जेवरात लूट लिये. इस संबंध में गुरुवार को पीड़ित के पुत्र गौतम कुमार ने पिंड्राजोरा थाना में मामला दर्ज कराया. इस संबंध में सेवानिवृत्त इंजीनियर जगरनाथ महतो ने कहा कि बुधवार की देर शाम को एक अपरिचित व्यक्ति मेरे घर के दरवाजे पर आया. बाहर आया, तो मेरे साथ बांग्ला भाषा में बातचीत करने लगा. वह मेरे पुत्र गौतम का नाम जानता था. इसीलिए लगा कोई परिचित है. श्री महतो ने बताया कि मेरी पत्नी आरुणी देवी अपने घर में ही शिवम जनरल स्टोर व शृंगार स्टोर चलाती हैं. दो व्यक्ति पहले दुकान में आकर कुछ सामान खरीदने के बहाने महिला से किसी काम के लिए चाकू खोजा. महिला अपने घर से चाकू लेने के लिए घुसी, तभी अपराधी भी उनके पीछे घर में घुस गये. उन्होंने से अपना काम करने के बाद महिला की दुकान पर पुनः आकर चाकू लौटा दिया व उनके परिवार के बारे में महिला से पूछताछ करने लगा. दंपती का पुत्र गौतम कुमार महतो कहां रहते हैं, घर में कितने सदस्य इसकी जानकारी ली. इसके बाद महिला दूसरे लोगों को सामान देने में व्यस्त हो गयी. महिला दुकान बंद करके जब अंदर घर में गयी. तब कुछ देर बाद वही दोनों आये. दंपती से 50 हजार रुपये की मांग की. इसमें एक ने कहा कि मेरी पत्नी गर्भवती है. मुझे रुपये दो अन्यथा आप लोगों को चाकू से मार देंगे. हम लोगों ने भय से अलमारी की चाबी दे दी. एक अपराधी दंपती के सामने खड़ा रहा, दूसरा अलमारी खोलकर नगद चार हजार सहित जेवरात अपने साथ लेकर पीछे के रास्ता से भाग गये. हम लोग इतने डरे सहमे हुए थे कि कुछ देर बाद घर से बाहर निकाल पाये. इसके बाद आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी . पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन ने इस संबंध मे बताया कि पुलिस हर बिंदू पर जांच -पड़ताल कर रही है. शीघ्र ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है