7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : रैयत-मजदूरों को हर हाल में देना होगा रोजगार

Bokaro News : पर्वतपुर कोल ब्लॉक में नियोजन-रोजगार की मांग को लेकर रैयतों का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी

तलगड़िया, चंदनकियारी के पर्वतपुर कोल ब्लॉक में जेएलकेएम के बैनर तले नियोजन-रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर रैयतों का धरना दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा. रैयतों ने कहा कि जेएसडब्ल्यू कंपनी की मनमानी नहीं चलेगी. हर हाल में रैयत-मजदूरों को नियोजन-रोजगार देना होगा.

रोजगार के लिए भटक रहे यहां के रैयत

रीना देवी ने कहा कि रैयतों ने कंपनी को नियोजन-रोजगार व क्षेत्र के विकास के लिए जमीन दी थी, लेकिन लोग निराश हुए. जेएसडब्ल्यू ने अगस्त 2023 को पर्वत पुर कोल ब्लॉक का अधिग्रहण किया है, बावजूद 121 रैयतों को अब तक नियोजन से वंचित रखा गया है. यहां के रैयत रोजगार के लिए भटक रहे हैं. प्रबंधन को नियोजन से वंचित रैयतों को पे-रोल पर स्थायी नौकरी देनी होगाी. इसके अलावा गेट पास व रैयतों और उनके परिवार को मेडिकल सुविधा उपलब्ध करानी होगी. कहा कि यह तीन दिवसीय धरना सांकेतिक है, मांगें नहीं मानी गयी, तो आगे की रणनीति तय की जायेगी. अध्यक्षता धनजंय कुमार महतो ने की.

ये थे मौजूद

मौके पर अरुण महतो, निमाई लाल महतो, हीरालाल महतो, अकलू महतो, युगल किशोर, रीना देवी, जलेश्वर महतो, मोतीलाल महतो, अहिल्या देवी, परीक्षित महतो, राजेश कुमार, नंदलाल महतो, बाबूचंद महतो, निवारण महतो, महेश्वर महतो, मंगल महतो, हृदय रंजन, बादल गोराई, दिलीप राजवार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel