बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में सम्मानजनक बोनस को लेकर शुक्रवार को प्लांट के अंदर कर्मियों का आक्रोश प्रदर्शन व मजदूरों की सभा हुई, तो प्लांट के बाहर बाइक जुलूस निकला. जय झारखंड मजदूर समाज के बैनर तले प्लांट गोलचक्कर से इडी-संकार्य कार्यालय तक आक्रोश जुलूस निकला. बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (बीडू) के बैनर तले कर्मियों ने गांधी चौक से बाइक जुलूस निकाल प्रदर्शन किया. इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) की ओर से सम्मानजनक बोनस की मांग को लेकर कोक ओवेन में मजदूरों की सभा हुई. नयी दिल्ली में बोनस को लेकर एनजेसीएस की बैठक 20 सितंबर को नयी दिल्ली होगी. कर्मियों काे 30 हजार रुपये बोनस मिलने की चर्चा हो रही है. बीएसएल सहित सेल के हजारों कर्मी एनजेसीएस की बैठक की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं. कर्मियों के साथ बोकारो के बाजार को भी बोनस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
कर्मियों को 50 हजार व ठेका कर्मियों को 20 हजार रुपये मिले बोनस : चौधरी
बोनस सहित अन्य मांगों को लेकर इस्पातकर्मी व ठेका कर्मियों ने प्लांट गोलचक्कर से अधिशासी निदेशक संकार्य कार्यालय तक आक्रोश जुलूस प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद मजदूर सभा के माध्यम से नेतृत्व कर रहे जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने प्रबंधन को चेतावनी दी. कहा कि मजदूर प्रबंधन व एनजेसीएस गठजोड़ को तोड़कर अपनी आर्थिक व मानसिक शोषण से मुक्त होने के लिए संकल्पित हो चुका है. एनजेसीएस नेताओं ने बोनस के गलत फाॅर्मूले पर हस्ताक्षर कर मजदूरों को बंधुआ बनाने का काम किया है, जिसे मजदूर किसी भी परिस्थिति में मानने को तैयार नहीं है. कर्मियों को कम से कम 50 हजार रुपये व ठेका कर्मियों को 20 हजार रुपये बोनस मिलना चाहिये. 21 सूत्री मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं हुई, तो जय झारखंड मजदूर समाज हड़ताल का नोटिस देकर प्लांट का चक्का जाम करने के लिए तैयार है.
मजदूरों को लगातार सम्मानजनक बोनस से भी रखा जा रहा वंचित : गोरांई
इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) की ओर से सम्मानजनक समझौता की मांग सहित सेल प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ कोक ओवेन कैंटीन नंबर एक में सभा हुई. यूनियन के महामंत्री आरके गोरांई ने कहा कि लगभग नौ वर्षों में सेल के मजदूरों का वेतन समझौता को प्रबंधन रोक रखा है. बहुमत यूनियन की आड़ में किया गया मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग को चार साल गुजर जाने के बाद भी आजतक वेतन समझौता संपन्न नहीं किया जा सका है. मेमोरंडम पर दस्तखत करने वाली यूनियनें आज अपनी मेमोरंडम का बचाव करने की स्थिति में भी नहीं रह गयी हैं. मजदूर हो या ठेका मजदूर प्लांट में असुरक्षित स्थिति में रहकर भी प्लांट में रिकाॅर्ड उत्पादन कर रहे हैं. मुनाफा भी अर्जित कर रहे हैं. लेकिन, मजदूरों को लगातार सम्मानजनक बोनस से भी वंचित रखा जा रहा है. मनमानी तरीके से बैंक खातों में बोनस भेजकर प्रबंधन निश्चिंत हो जाती है. सभा को देव कुमार, आरआर पन्ना, सुरेश साव ने भी संबोधित किया.
एनुअल सेल परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम फाॅर्मूला को रद्द किया जाय : संदीप
सम्मानजनक बोनस की मांग को लेकर बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन (बीडू) की ओर से बाइक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया. बाइक जुलूस गांधी चौक से शुरू होकर राजेंद्र प्रसाद चौक होते हुए वापस गांधी चौक पर समाप्त हुई. महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि सम्मानजनक बोनस कर्मचारियों का अधिकार है. एनुअल सेल परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम फाॅर्मूला को रद्द किया जाये. यह सुनिश्चित किया जाये कि हर वर्ष जो राशि मिले, वह उससे पिछले वर्ष मिली हुई राशि से ज्यादा हो. यूनियन के अध्यक्ष रविशंकर ने कहा कि दूसरे अन्य संस्थानों की तरह बोनस दुर्गा पूजा मिले. सभी कर्मियों को चार पहिया वाहन का गेट पास जारी किया जाये. संचालन सहायक मंत्री पप्पू यादव व कोषाध्यक्ष सोनू शाह ने किया. उपाध्यक्ष रितेश कुमार, संयुक्त महामंत्री रत्नेश मिश्रा व प्रेमनाथ राम, संगठन मंत्री विकास कुमार, नबा हेंब्रम, ललित उरांव, चंदन कुमार, नितेश कुमार सिंह, राकेश सिन्हा, संटू कुमार सहित सभी प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

