21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : मैट्रिक व इंटर परीक्षा के लिए जिले में 108 केंद्र अनुमोदन का प्रस्ताव

Bokaro News : वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा व मूल्यांकन केंद्र निर्धारण को लेकर बैठक, झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची से परीक्षा केंद्र का चयन व विद्यालयों का उसके साथ संबंद्ध के लिए मिला है निर्देश.

बोकारो, वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट के लिए परीक्षा केंद्र व मूल्यांकन केंद्र के निर्धारण से संबंधित शिक्षा विभाग की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता उपायुक्त अजयनाथ झा ने की. जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 के लिए 24528 व इंटरमीडिएट के लिए 22340 विद्यार्थियों की संख्या झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची की ओर से उपलब्ध करायी गयी है.

डीइओ ने बताया कि परिषद की ओर से निर्गत दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए परीक्षा केंद्र का चयन व विद्यालयों का उसके साथ संबंद्ध के लिए निर्देश प्राप्त हुआ है. वर्ष 2025 में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के लिए 63 परीक्षा केंद्र में 25910 व इंटरमीडिएट परीक्षा में 44 परीक्षा केंद्र में 23436 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. उपायुक्त ने कहा कि वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के असफल परीक्षार्थी के संबंध में भी दिशा-निर्देश प्राप्त है. असफल परीक्षार्थी 2026 की वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे. इसलिए पंजीकृत छात्रों की संख्या में लगभग 20 प्रतिशत अतिरिक्त परीक्षार्थियों की संख्या जोड़कर परीक्षा केंद्र का निर्धारण हो. डीसी ने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए माध्यमिक व इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर से नीचे स्थापित नहीं करने का निर्देश भी दिया गया है, लेकिन, विशेष परिस्थिति में प्रखंड स्तर पर भी केंद्र बनाया जा सकता है. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 के लिए प्रखंड स्तर पर मध्य विद्यालय, सरकारी माध्यमिक विद्यालय, प्रस्वीकृति प्राप्त माध्यमिक विद्यालय व इंटर महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाने व उसके साथ विद्यालयों के संबंद्धन की सूची समिति के समक्ष रखा गया. माध्यमिक परीक्षा के लिए 62 परीक्षा केंद्र की सूची समिति के समक्ष रखा गया. समिति ने इसे अनुमोदित किया. डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद होने व सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालय को अन्य गतिविधियों में इस्तेमाल नहीं करने का निदेश प्राप्त है. इस कारण बोकारो जिले के कुछ विद्यालयों में बदलाव करते हुए इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 46 केंद्र की सूची समिति के समक्ष रखी गयी. इसे समिति ने अनुमोदित किया.

चार विद्यालयों में बनेगा मूल्यांकन केंद्र

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिला में परीक्षा के गोपनीय प्रश्न पत्रों को कोषागार-बोकारो व उप कोषागार (तेनुघाट) में रखा जाता है. जिले की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रखंडों में स्थित राष्ट्रीयकृत बैंकों को गोपनीय प्रश्न-पत्र का रख-रखाव के लिए वज्रगृह बनाया गया है, जिससे सुलभता से सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्र का वितरण एवं उत्तरपुस्तिकाओं का रख-रखाव किया जा सके. समिति की ओर से इसके लिए सहमति दी गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केंद्र के लिए चार विद्यालयों का प्रस्ताव दिया गया. इस पर अनुमोदित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel