10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : राजनीतिक दल सभी बूथों पर बीएलए करें नियुक्त, इआरओ को सौंपे सूची : डीसी

Bokaro News : 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों का होगा विखंडन, मतदान केंद्र पर अत्यधिक भीड़ नहीं होना उद्देश्य.

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक हुई. उपायुक्त ने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि वे अविलंब जिले के सभी मतदान केंद्रों (बूथों) पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति सुनिश्चित करें. बीएलए की सक्रिय भागीदारी से-मतदाता सूची का सही सत्यापन, मतदान केंद्रों पर पारदर्शिता और निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता और सुव्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी. उपायुक्त ने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) ने विस्तृत समीक्षा कर ऐसे सभी केंद्रों की पहचान की जिनमें 1200 से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं. उन्होंने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को राजनीतिक पार्टी प्रतिनिधियों के वाट्सएप ग्रुप में 2003 के मतदाता सूची का लिंक साझा करने एवं बीएलए के लिए आवेदन प्रपत्र डालने को कहा. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा ने बताया कि रैशनलिज़ैशन (विखंडन/पुनर्गठन) की यह प्रक्रिया केवल मतदाताओं की सुविधा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखकर की गयी है. उद्देश्य है कि किसी भी मतदान केंद्र पर अत्यधिक भीड़ नहीं हो और सभी मतदाता शांति एवं सुव्यवस्था के साथ मतदान कर सकें. मौके पर भाजपा के जिला मंत्री संजय त्यागी, कांग्रेस के महासचिव नाजीर अहमद-कार्यालय प्रभारी बनमाली बाउरी, बसपा के जिलाध्यक्ष समीर कुमार दास, आप के विधान चंद्र राय, जेएमएम के जिला प्रवक्ता आकाश टुडू व राकेश सिन्हा, आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम चौधरी, आजसू के जिला सचिव बीएन सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel