बोकारो, दुर्गा पूजा में जिले की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी. शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने को लेकर एसपी हरविंदर सिंह, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता, चास एसडीपीओ प्रवीण सिंह, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह टीम के साथ लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहे है. ताकि आम जनता को उत्सव के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. पूजा पंडाल के मुख्य द्वार व पंडाल के अंदर तैनात पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरों से भीड़ की निगरानी कर रहे है. पुलिस अधिकारी व जवान क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे है. आवासीय क्षेत्र में रक्षक राइडर, गश्ती वाहन के साथ-साथ सादे लिबास में पुलिस सक्रिय है. इसके अलावा होमगार्ड जवान भी जगह-जगह तैनात किये गये हैं. वहीं अपील की गयी है कि मेला में आसपास घूम रहे पॉकेटमारों से सावधान रहिये. एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

