बोकारो, बोकारो जिला कुश्ती संघ की ओर से सोमवार को कैंप टू स्थित अमृत पार्क परिसर में बोकारो जिला फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन पुरुष व महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 145 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी हेमलता बून थी. विशिष्ट अतिथि बोकारो जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा कि विजेताओं का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है. कुश्ती के प्रति युवाओं में बढ़ती रुचि से जिले में खेल संस्कृति को नयी दिशा मिल रही है. वहीं, विजेता को प्रमाण पत्र के साथ स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्रदान कर उनका हौसला अफजाई किया गया. विशिष्ट अतिथि बोकारो विकास फोरम अध्यक्ष अनिल सिंह, समाजसेवी उमेश कुमार आदि मौजूद थे. वहीं, रेफरी व कोच के रुप में मृत्युंजय नाथ चौधरी, चिंटू कुमार, विकास कुमार व राजू कुमार थे. धन्यवाद ज्ञापन अनिल सिंह ने किया.
डीपीएस बोकारो के दो विद्यार्थी एसजीएफआइ गेम्स के लिए चयनित
बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के दो विद्यार्थियों का चयन एसजीएफआइ (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) गेम्स के लिए हुआ है. पहली कक्षा में पढ़ने वाले अयांश पुंज ने विभिन्न ताइक्वांडो प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण व एक रजत पदक जीता है. वहीं, चौथी कक्षा की छात्रा यश्वी प्रिया भी कई स्वर्ण पदक जीत चुकी है. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने कहा कि प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर अपने विद्यालय व शहर का नाम गौरवान्वित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

