पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा पुलिस ने गुरुवार को एक पशु लदे पिकअप वैन को जब्त किया. वैन में तीन पशु लदे थे. जानकारी के अनुसार पिकअप वैन (जेएच 10 सीटी 3044) बोकारो फोरलेन होते हुए पुरुलिया पश्चिम बंगाल की ओर जा रही थी. इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर पिंड्राजोरा पुलिस ने मिर्धा चेकनाका एनएच 32 के समक्ष वाहन को रोक लिया. संबंधित कागजात की मांग करने पर चालक वाहन छोड़ कर भाग गये. पुलिस वैन को थाना ले आयी साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
चीरा चास : खनन विभाग ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर किये जब्त
खनन विभाग व पुलिस बल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को अवैध खनन व खनिज परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया. चीरा चास थाना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप चलाये गये अभियान में अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन व प्रेषण करते हुए दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया. दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर चीरा चास थाना को सुपुर्द किया गया. इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू, खान निरीक्षक अजय कुमार महतो व पुलिस बल की सक्रिय उपस्थिति रही. जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार ने कहा कि अवैध खनन, परिवहन व खनिज चोरी के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

