बोकारो, नयामोड़ स्थित वेलमार्क अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मौत से गुस्साये परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. मृतक मंतोष सोरेन के भाई आनंद सोरेन ने दंडाधिकारी को डीसी के नाम ज्ञापन सौंप कर पूरे प्रकरण की जांच की मांग की. परिजन अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते नजर आ रहे बीएस सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास टीम के साथ डटे रहे. आनंद सोरेन ने अस्पताल में मौजूद दंडाधिकारी जया कुमारी को डीसी के नाम ज्ञापन सौंप कर पूरे प्रकरण के जांच की मांग की. आवेदन में कहा है कि मैं अपने भाई मंतोष सोरेन को नौ अक्तूबर को इलाज कराने के लिए वेलमार्क अस्पताल नया मोड़ में भर्ती कराया था. 20 अक्तूबर को अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी. 22 अक्तूबर को अचानक तबीयत बिगड़ने पर पुनः अस्पताल में दाखिल कराया गया. इसके बाद भाई की इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया. खबर दिखे जाने तक दंडाधिकारी व बीएस सिटी पुलिस मामले की जांच में जुटे हुए थे. समाचार लिखे जनता अस्पताल में मृतक के परिजनों का आना-जाना लगा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

