13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे पार्वती चरण महतो : ढुलू महतो

Bokaro News : चंदनकियारी विधानसभा के तत्कालीन विधायक की बरमसिया के फुसरो पंचायत में मनायी गयी जयंती

चंदनकियारी, चंदनकियारी विधानसभा के तत्कालीन विधायक पार्वती चरण महतो की बुधवार को बरमसिया के फुसरो पंचायत में जयंती मनायी गयी. धनबाद सांसद ढुलू महतो व चंदनकियारी के पूर्व विधायक अमर बाउरी ने पार्वती चरण महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सांसद ने कहा कि बहु आयामी प्रतिभा के धनी थे पार्वती बाबू. उनकी ईमानदारी ओर कर्तव्यपरायणता हम सभी को प्रेरित करती है. उनके सपनों को साकार करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

एनजीओ बनाकर किया जायेगा काम

चंदनकियारी में उनके नाम पर एनजीओ बनाकर क्षेत्र में सामाजिक काम किया जायेगा. साथ ही उनकी स्मृति में शैक्षणिक संस्थान की स्थापना की जायेगा. प्रतिमा स्थल का जीर्णोद्धार किया जायेगा. दलगत भावना से ऊपर उठकर हम क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे और कर रहे हैं. इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पार्वती चरण महतो के सुपुत्र बिभाष महतो ने सांसद का स्वागत किया. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय, जगन्नाथ माजी, प्रदीप माजी, मनोज महतो, संजीत महतो, सुभाष महतो,अमरेश सिंह, अशोक सिंह, सस्वती देवी, मनोरंजन, विजय, रमानाथ, फटिक, जेपी महतो, गौरचंद समेत अन्य उपस्थित थे.

झारखंड कांग्रेस के प्रभारी से मिल देव शर्मा

चास, युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष देव शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के. राजू से रांची में मुलाकात की. श्री शर्मा ने प्रभारी बनाये जाने पर बधाई दी. बोकारो समेत झारखंड की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. श्री शर्मा ने कहा कि बोकारो में एशिया की सबसे बड़ा स्टील प्लांट के साथ कई छोटे-बड़े कारखाना और संस्था है. बावजूद बोकारो के स्थानीय युवा बेरोजगारी हैं. हमारा राज्य खनिज संपदा से भरा होने के बाद भी यहां के लोग भुखमरी व बेरोजगारी से ग्रसित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel