22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पाली प्लाजा सिनेमा हाल का प्लॉट रद्द, बीएसएल ने तुरंत खाली करने का दिया निर्देश

Bokaro News : 2010 से नहीं हुआ है लीज नवीनीकरण, बकाया है 13 करोड़ रुपये, संपदा न्यायालय से एविक्शन ऑर्डर हुआ पास, नोटिस की कॉपी प्लॉट परिसर में चिपका गया, माइकिंग से मौखिक तौर पर किया गया था सूचित.

बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) की ओर से आवंटित प्लॉट का लीज नवीनीकरण ना कराने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बीएसएल प्रबंधन की ओर से सिटी सेंटर सेक्टर चार स्थित पाली प्लाजा सिनेमा हाल का प्लॉट रद्द कर दिया गया है. साथ हीं, प्लॉट को तुरंत खाली करने का निर्देश भी दिया गया है. प्लॉट नंबर एफ-टू, जिसपर पाली प्लाजा सिनेमा हाल है, का 2010 से लीज नवीनीकरण नहीं हुआ है. लीज नवीनीकरण के एवज में लगभग 12-13 करोड़ रुपये है. इसमें स्टेट ड्यूज लगभग पांच करोड़ व रिन्यूवल चार्ज लगभग आठ करोड़ रुपये है.

यहां उल्लेखनीय है कि पाली प्लाजा सिनेमा हाल का प्लॉट पूर्व में ही बीएसएल ने कैंसिल कर दिया था. अब संपदा न्यायालय से एविक्शन ऑर्डर भी पास हो गया है. नोटिस की कॉपी मंगलवार की शाम को हीं सिनेमा हाल परिसर में चिपका दिया गया था. बुधवार को पाली प्लाजा प्लॉट व इस प्लॉट में चल रहे दुकानों को मौखिक तौर पर भी सूचित किया गया और उन्हें परिसर खाली करने की बात कही गयी. बीएसएल नगर सेवा का लैंड एंड एसेट विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह अपनी टीम व बीएसएल सुरक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी के साथ बुधवार को पाली प्लाजा सिनेमा हाल के प्लॉट पर दल-बल के साथ पहुंचे.

विधि विभाग व प्रबंधन के अनुमोदन से आंवटन कैंसिल की प्रक्रिया

बीएसएल की ओर से सिनेमा हाल का प्लॉट रद्द करने व तुरंत खाली करने का निर्देश देने की कार्रवाई से प्लॉट का लीज नवीनीकरण नहीं कराने वालों में हड़कंप है. उल्लेखनीय है कि प्लॉट का रिन्यूअल, बकाये का भुगतान सहित अन्य कारण से विस्थापित महाविद्यालय-बालीडीह, भारतीय संस्कृति ज्ञान मंदिर ट्रस्ट सेक्टर सेक्टर आठ व सेक्टर दो, चित्रगुप्त महापरिवार कल्याण समिति-सेक्टर आठ, सिटी चर्च-सेक्टर चार, नवनाथ मंदिर-सेक्टर नौ…सहित 50 से अधिक प्लाॅट का आंवटन बीएसएल ने कैंसिल कर दिया है. लंबी व जटिल प्रक्रिया के बाद विधि विभाग व प्रबंधन के अनुमोदन से आंवटन कैंसिल हुआ है.

रिन्यूअल, बकाये का भुगतान, लीज-लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन…

लीज या लाइसेंस रिन्यूअल समय पर ना कराने, बकाये का भुगतान ना करने, लीज-लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने का प्लॉट रद्द किया जा रहा है. रद्द आवंटन प्लाॅट में शिक्षण संस्थान, धार्मिक स्थल भी शामिल आदि हैं. इनपर लीज नवीकरण, बकाया सहित अन्य मद में 50 करोड़ से अधिक बकाया है. इसको लेकर हीं प्लाॅट का आंवटन कैंसिल किया जा रहा है. प्लॉट को कैंसिल करने के बाद अब प्रबंधन की ओर से संपदा न्यायालय में केस कर प्लॉट को खाली कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. इसी क्रम में बुधवार को पाली प्लाजा सिनेमा हाल का प्लॉट को खाली कराने की शुरूआत प्रबंधन की ओर से की गयी.

20-25 साल बाद भी नवीनीकरण नहीं, प्लॉट रद्द कर खाली करने की प्रक्रिया

प्लॉटधारी 20-25 साल बाद भी लीज नवीनीकरण के लिए पहल नहीं कर रहे. प्रबंधन की ओर से कई बार नोटिस दिया गया. लेकिन, लीज नवीकरण नहीं कराया गया. अभी और 50 प्लॉटधारी के आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel