12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : 15 दिनों के अंदर लंबित मामलों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें अधिकारी

Bokaro News : झारखंड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक.

बोकारो, झारखंड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति बुधवार को बोकारो पहुंची. बोकारो परिसदन सभागार में समिति के सभापति सह निरसा विधायक अरूप चटर्जी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी व संबंधित निजी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. विधानसभा सत्र के दौरान दिये गये आश्वासनों की समीक्षा व जिला में हो रहे विकास कार्य की प्रगति की क्रमवार जानकारी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों से ली गयी.

पदाधिकारियों ने बताया कि विधानसभा आश्वासनों पर प्राथमिकता व गंभीरता के साथ काम हो रहा है. शेष कार्यों को भी समयबद्धता व पारदर्शिता के साथ पूरा कर लिया जायेगा. समिति ने लंबित मामलों में प्रगति का अद्यतन प्रतिवेदन तैयार कर 10 से 15 दिन के भीतर समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश संबंधित विभागीय पदाधिकारी को दिया.

इस दौरान समिति ने गृह कारा व आपदा विभाग, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग, पथ निर्माण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, योजना एवं विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, पर्यटन एवं खेलकूद विभाग समेत अन्य विभाग से संबंधित प्रश्न के उत्तर एवं प्रगति की जानकारी ली.

योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचना प्राथमिकता

समिति अध्यक्ष व सदस्यों ने कहा कि सभी योजना व कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाये, ताकि इनका प्रत्यक्ष लाभ आम लोगों को मिल सके. उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार का विलंब जनहित के विपरीत होगा. समिति ने कहा कि विभागीय समन्वय, प्रशासनिक दक्षता व स्थानीय स्तर पर जन भागीदारी से विकास कार्यों की गति व अधिक प्रभावी होगी.

समिति सदस्य सह रामगढ़ विधायक ममता देवी व सदस्य सह सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल समेत सभी विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. इससे पहले समिति सभापति व सदस्य का उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, प्रोबेशनर वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप शिंदे, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel