20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : अब छोटी उम्र से ही बच्चे सीखेंगे अत्याधुनिक तकनीक

Bokaro News : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की प्राइमरी इकाई में कंपोजिट स्किल लैब की शुरुआत, नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मानदंडों के अनुरूप नवाचारी शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में उठाया कदम.

बोकारो, 21वीं सदी की जरूरतों के मुताबिक व नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मानदंडों के अनुरूप विद्यार्थियों को नवाचारी शिक्षा मुहैया कराने की दिशा में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो की प्राइमरी इकाई में भी नये कंपोजिट स्किल लैब की शुरुआत सोमवार को प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने की. कंपोजिट स्किल लैब में अब प्राइमरी के बच्चे भी रॉकेट बनाएंगे, ड्रोन उड़ायेंगे और 3डी प्रिंटर से अपने सपने को साकार करेंगे. कक्षा छह से नीचे के विद्यार्थी भी शुरुआत से ही एयरोनॉटिक्स, स्पेस टेक्नोलॉजी, सैटेलाइट, रॉकेट्री, एविएशन और डिजाइनिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकें सीख सकेंगे. प्राचार्य डॉ गंगवार ने कहा कि यह लैब सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि कल्पना साकार करने का एक लॉन्च पैड है. एक ऐसी जगह, जहां कल के वैज्ञानिक और इंजीनियर तैयार होंगे. डीपीएस अपने छात्र-छात्राओं के समग्र विकास की दिशा में कटिबद्ध है. उनकी क्षमता व दक्षता निखारकर उनमें वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिये निरंतर नवोन्मेषी उपाय किये जा रहे हैं. भविष्य के वैज्ञानिक तराशने की दिशा में यह लैब भी एक महत्वपूर्ण कड़ी है. इस शानदार पहल के साथ डीपीएस बोकारो भारत के उन चुनिंदा संस्थानों में शामिल हो गया है, जो वैश्विक स्तर की स्टेम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) एजुकेशन की सुविधाएं प्रदान करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel