चास, चास नगर निगम क्षेत्र में श्रद्धालु व छठ व्रतियों को सुविधा देने के उद्देश्य से निगम प्रशासन द्वारा घाटों का साफ-सफाई , समुचित व्यवस्था व अर्घ्य देने तक पर्यवेक्षण करने के लिए निगम के पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.
इसमें गरगा नदी गाय घाट पर नोडल पदाधिकारी नगर प्रबंधक ललित नीलम लकड़ा, राणा प्रताप नगर सूर्य मंदिर घाट पर नगर प्रबंधक राम कुमार श्रीवास्तव, कुंवर सिंह कॉलोनी घाट पर नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो, गरगा नदी स्थित कदमतल्ला घाट पर सहायक अभियंता प्रमोद कुमार, गरगा पुल समीप घाट पर सिटी मिशन मैनेजर प्रशांत कुमार, भोजपुर कॉलोनी घाट पर सिटी मिशन मैनेजर महेंद्र महतो, प्रभात कॉलोनी और तारानगर घाट पर नगर प्रबंधक मेघनाथ चौधरी , कैलाश नगर गरगा नदी घाट पर एटीपी संजीव कुमार, गांधी चौक भोजपुर कॉलोनी में सहायक अभियंता नाजिश नवाज, सोलागीडीह तालाब छठ घाट पर अमन मल्लिक, चीराचास पांडेय पुल छठ घाट पर सहायक अभियंता अरविंद दे को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. लोग अपने-अपने घाट और आने जाने के रास्ता में हो रही परेशानी की सूचना संबंधित पदाधिकारी को दे सकते हैं.श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए निगम प्रशासन तत्पर
चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त ने कहा कि क्षेत्र के सोलागीडीह तालाब, गरगा नदी के विभिन्न छठ घाटों की साफ- सफाई, लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है. समस्याओं के त्वरित निपटारे को लेकर पदाधिकारियों का नंबर भी जारी किया गया. पदाधिकारी और कर्मी विभिन्न घाटों पर निर्माण किये जा रहें अस्थायी पुलिया का भी पर्यवेक्षण करेंगे. पूजा के दौरान घाटों में उपस्थित रह कर छठ व्रतियों को कतारबद्ध रुप से आवागमन सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसी प्रकार का दुर्घटना की आशंका नहीं रहें. कहा कि लापरवाही मिलने पर संबंधित कर्मी और पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

