कसमार, कसमार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को झारखंड आंदोलनकारी सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. प्रखंड प्रशासन की ओर से आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने 172 आंदोलनकारियों को झारखंड आंदोलनकारी का पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर प्रमुख नियोती कुमारी, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि शेरे आलम, बीडीओ नम्रता जोशी, सीओ नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
कई लोगों ने जतायी नाराजगी
इधर, अव्यवस्था के बीच आयोजित इस समारोह में नाराजगी और शिकायतें सामने आयी. झामुमो उलगुलान के केंद्रीय महासचिव व झारखंड आंदोलनकारी बेनीलाल महतो, भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य शकुर अंसारी, माले के पूर्व प्रखंड सचिव बुधन करमाली, जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, कसमार के मदन रजवार आदि ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अनेक फर्जी लोगों को आंदोलनकारी बनाकर सम्मानित कर दिया गया, इसकी जांच होनी चाहिए.
झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र
चास, झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपायुक्त अजय नाथ झा से मुलाकात कर एक मांग पत्र साैंपा. नेतृत्व बोकारो जिला के अध्यक्ष राजदेव माहथा ने किया. मांग-पत्र में कहा गया है कि झारखंड स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ सह रजत जयंती, कैंप दो स्थित शिबू सोरेन स्मृति भवन में आयोजित की गयी थी. जिला प्रशासन द्वारा समारोह में अलग राज्य आंदोलनकारियों को प्रमाण-पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया था. इसी संदर्भ में बोकारो जिले के शेष बचे, चास, चंदनकियारी, जरीडीह, चंद्रपुरा, कसमार, बेरमो सहित सभी प्रखंडों के अधिसूचित आंदोलनकारियों को जिला मुख्यालय में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाए. इस पर उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शेष बचे सभी आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव जगतू राम मांझी, संयुक्त सचिव परमेश्वर मंडल, चास प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष गोलबाबू अंसारी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार महतो, चास नगर अध्यक्ष बिमल चंद महतो, सचिव अनिल सिंह, हपन मांझी, रमेश महतो, नंदलाल मांझी, अजय कुमार मुर्मू, सुखलाल मांझी, राजकुमार माहथा, मनेश राम मरांडी, शक्ति पद सोनार, भूदेल चंद्र, शांति महतो सहित अन्य अलग राज्य आंदोलनकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

