Bokaro News : केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में कसमार प्रखंड के डूमरकुदर और मुरहूलसुदी गांव में हुआ आयोजन. कसमार, कसमार प्रखंड के डूमरकुदर और मुरहूलसुदी गांव में शुक्रवार को डिवाइन संस्था से जुड़े कलाकारों ने राष्ट्रीय पोषण और स्वच्छता पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर जागरूकता अभियान चलाया. केंद्रीय संचार ब्यूरो (गीत एवं नाटक प्रभाग), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय रांची की ओर से यह जन-जागरूकता अभियान चलाया गया. कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता, पौधारोपण, पोषण और पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया. कलाकारों में सुनम पिंगुआ, जेमा पूर्ति, भारती कुमारी, सुनीता देवी, रामेश्वर हेंब्रम, सुनील कुमार, प्रकाश नायक, धीरेन महतो, संजय वर्मा, जगाल तांडी, रामकिशुन महतो आदि शामिल थे. कलाकारों ने लोक भाषा और हास्य के माध्यम से संदेश को इस तरह पेश किया कि ग्रामीण सहज रूप से उससे जुड़ गए. संस्था के सचिव हलधर महतो के दिशा-निर्देशन में नाटक का मंचन किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार के अभियान गांवों में जागरूकता बढ़ाने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं. इससे लोगों को सरकारी योजनाओं और सामाजिक सरोकारों के बारे में सीधे जानकारी मिलती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

