चंदनकियारी, चंदनकियारी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने की नियत से अपहरण करने का मामला दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को आवेदन दिया. उन्होंने कहा है कि आठ अप्रैल को रात दो बजे उनकी 21 वर्षीय विवाहित पुत्री का अपहरण कर लिया गया.
आवेदन में पिता ने कहा है कि उनकी पुत्री अपनी मां के साथ शौच के लिए गयी थी. इसी दौरान सिमुलिया गांव के नगेंद्र रजवार का पुत्र भोक्ता रजवार ने हथियार दिखाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की. इस देख मेरी पत्नी ने शोर मचाना शुरू किया. इतने में भोक्ता ने अन्य कई साथियों के साथ मिलकर हथियार के बल पर महिला को जबरन बाइक पर बैठा लिया व भाग गया. हो-हल्ला सुन कर ग्रामीण इकठ्ठा हो गये. ग्रामीणों के साथ पीड़ित महिला के परिजन आरोपी के घर पहुंचे और उसके पिता को इसकी जानकारी दी. वहीं आरोपी के पिता नागेंद्र रजवार और उनके अन्य पुत्र गोपी रजवार परिजनों के साथ मारपीट पर उतारू हो गये. कहा कि काफी खोजबीन करने के बाद भी अपहृत पुत्री का पता नहीं चल पाया. इसके बाद थाना को आवेदन दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.कोक ओवेन के सल्फेट प्लांट में चलाया जनजागरण अभियान
बोकारो, जय झारखंड मजदूर समाज ने शुक्रवार को तीसरे दिन भी कोक ओवेन के सल्फेट प्लांट में जनजागरण अभियान चलाया. महामंत्री बीके चौधरी ने कहा कि कोक ओवेन एंड कोक केमिकल विभाग के सल्फेट प्लांट अनुभाग में कार्यरत ठेकाकर्मियों की 11 सूत्री मांगों को लेकर 17 व 18 अप्रैल को सल्फेट प्लांट में मजदूर हड़ताल के लिए तैयार हैं. मौके पर यूनियन के संयुक्त महामंत्री एनके सिंह, तुलसी साह, आरभी सिंह, एके मंडल, बिनोद कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

