23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : महान समाज सुधारक थे महात्मा ज्योतिराव फुले

Bokaro News : बुद्ध विचार संघ की ओर से बारी को-ऑपरेटिव काॅलाने में मनायी गयी महात्मा फुल की जयंती, समारोह में अखिल भारतीय संत गाडगे संस्थान ने शंभू कुमार को सामाजिक दायित्व के लिए सम्मानित किया.

बोकारो, बुद्ध विचार संघ की ओर से शुक्रवार को बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित सुभागी पैलेस में महात्मा ज्योतिराव फुले की जयंती मनाया गयी. वक्ताओं ने कहा कि ज्योतिबा राव फुले एक समाज सुधारक, लेखक और महान विचारक थे. उन्होंने अपने जीवन में कई सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठायी. खासकर जातिवाद, महिलाओं का उद्धार के लिए स्त्री-शिक्षा की उपेक्षा और छुआछूत के खिलाफ.

इन्होंने किया उद्घाटन

इससे पहले आयोजित समारोह का उद्घाटन बौद्धाचार्य भीएन मेहता, मुख्य अतिथि संघ के संयोजक सह कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार महतो, बसपा नेता राजेश महतो, केएन सिंह, रेणु प्रसाद, कुंवर सिंह, सुनील गांधी, अनिता सिंह, ललन आनंदकर, अवधेश प्रसाद सिंह, अधिवक्ता अशोक कुमार, सुनील प्रसाद, टीएन देव ने महात्मा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया. अध्यक्षता बारी को-ऑपरेटिव गृह निर्माण सोसाइटी के अध्यक्ष जेएन सिंह व संचालन सेवानिवृत्त प्राचार्य एसपी सिंह ने किया. समारोह में अखिल भारतीय संत गाडगे संस्थान ने शंभू कुमार को सामाजिक दायित्व के लिए सम्मानित किया.

प्रेम महतो को दी गयी श्रद्धांजलि

समारोह के माध्यम से विस्थापित आंदोलन में शहीद प्रेम महतो उर्फ प्रेम प्रसाद को शोक सभा के माध्यम से श्रद्धांजलि दी गयी. सम्राट अशोक सेना, ज्योतिबा राव फुले सामजिक एवं शैक्षणिक विकास केंद्र, राष्ट्रीय महिला कल्याण समिति आदि संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. समारोह को सफल बनाने में मृत्युंजय मेहता, शंभू कुमार, बालेश्वर प्रसाद, इंजीनियर बीपी कुशवाहा, इंजीनियर गुलाब चन्द सिंह, एमके मेहता, बिरेंद्र कुशवाहा, रौनक कुमार, शत्रुध्न सिंह आदि लोगों ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel