बोकारो, बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) में संयंत्रों और उपकरणों के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना बुधवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ की गयी. टाउनशिप व संयंत्र परिसर के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों ने मशीनों और उपकरणों की पूजा कर संयंत्र के सुरक्षित व निर्बाध संचालन की कामना की.
अधिकारियों ने श्रद्धा-सुमन किया अर्पित
बीएसएल के अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) चित्त रंजन मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनिष सेनगुप्ता, अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रियरंजन व मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी व प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ विभूति भूषण करुणामय सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक व वरीय अधिकारियों ने विश्वकर्मा पूजा में भाग लेकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.
बीएसएल के शीर्ष प्रबंधन ने गैर-संकार्य विभागों जैसे एविएशन, सेक्टर-3 स्थित वॉटर टावर, बोकारो जनरल हॉस्पिटल, मानव संसाधन विकास केंद्र की कार्यशाला, वित्त एवं लेखा, परियोजना विभाग तथा अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में सम्मिलित होकर सभी को शुभकामनाएं दीं. वहीं संयंत्र परिसर के विभिन्न विभागों मुख्य अग्निशमन केंद्र, आरएमपी, कोक ओवन्स, आरएमएचपी, सिंटर प्लांट, भारी एवं सामान्य अनुरक्षण यांत्रिक (लौह क्षेत्र), केंद्रीय भंडार, यातायात, पीइबी, एसएमएस-न्यू, आइएमएफ, भारी अनुरक्षण यांत्रिक (स्टील जोन), कैपिटल रिपेयर (यांत्रिक), ब्लास्ट फर्नेस, बीपीएससीएल, टीबीएस, ऑक्सीजन प्लांट, एसएमएस-2 एवं सीसीएस, डीएनडब्ल्यू, डब्लूएमडी, मशीन शॉप, भारी अनुरक्षण यांत्रिक (मिल जोन), हॉट स्ट्रिप मिल, कोल्ड रोलिंग मिल-1 एवं 2, आरजीबीएस, एमआरडी, सीआरएम-3 व एचआरसीएफ में आयोजित विश्वकर्मा पूजा में शामिल होकर पूजा-अर्चना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

