बोकारो, चीरा चास थाना क्षेत्र के भाई काका कांप्लेक्स के समीप गैरेज से 18 अक्तूबर को इलेक्ट्रिक स्कूटी चोरी हो गयी थी. गुरुवार को थाना की टीम ने स्कूटी को बरामद कर लिया. चोरी में शामिल दो युवक आमिर असरफ व जुल्फीकार खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी स्कूटी को बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे. युवक चीरा चास थाना क्षेत्र के गौस नगर भर्रा व संत जेवियर कॉलोनी के रहने वाले हैं. दोनों ने बताया कि प्राइवेट नौकरी में आमदनी नहीं होने के कारण चोरी के धंधे में उतर गये था. पूछताछ के बाद गुरुवार को दोनों को जेल भेज दिया गया. यह जानकारी चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह व चीरा चास थानेदार चंदन कुमार दूबे ने पत्रकारों को दी. श्री सिंह ने बताया कि थाना में स्कूटी चोरी की प्राथमिकी कांप्लेक्स निवासी कुमार सौरव ने दर्ज करायी थी. इसके बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया. जांच में पता चला कि स्कूटी को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ जा रहा है. इसी बीच टीम ने स्कूटी के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवकों के आपराधिक मामले की जांच की जा रही है. आमिर असरफ ने बताया कि इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है. एक निजी कंपनी में डिलिवरी ब्वाॅय था. 24 घंटे काम करने के बाद भी परिवार चलाने लायक आमदनी नहीं हो पाती थी. इसके बाद वाहन चालक का काम करने लगा. इसमें भी आमदनी नहीं हो रही थी. इसी बीच जुल्फीकार के संपर्क में आया और चोरी की. जुल्फीकार ने बताया कि उसने पहली कक्षा तक ही पढ़ाई की है. पहले कपड़ा दुकान में काम करता था. पैसा कम मिलता था. इसके बाद काम करने ओडिसा चला गया. वहां भी आमदनी कम होती थी. इसके बाद बोकारो आ गया. असरफ से दोस्ती के बाद पहली बार स्कूटी चोरी की और ग्राहक को बेचने के इंतजार करते पकड़े गये. पुलिस टीम में चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दूबे, पुअनि राजेश्वर पासवान, पुअनि विक्रम कुमार, पुअनि राजकपुर सेठ, साआ पींटू कुमार शाही, आरक्षी जाकिर हुसैन, आरक्षी मार्शल चटर्जी को शामिल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

