22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: भाई-बहन के प्रेम को दर्शाता है करम परब

Bokaro News: झारखंड सांस्कृतिक मंच बोकारो ने करम जावा महोत्सव का किया आयोजन, युवतियों ने नृत्य-संगीत की दी प्रस्तुति

चास, झारखंड सांस्कृतिक मंच बोकारो के तत्वाधान में चास के दीपांजलि सभागार में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम करम जावा महोत्सव का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष राजदेव महथा ने की. कार्यक्रम की शुरुआत मंच के संस्थापक दिवंगत राजेंद्र महतो के चित्र पर पुष्पांजलि कर की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता राकेश महतो व अध्यक्ष श्री महथा ने कहा कि करम हमारी प्रकृति का परब है. यह भाई-बहन के अटूट प्रेम के संबंध का संदेश देता है. कहा कि मंच के संस्थापक स्व महतो ने जो सपना देखा था, उसे पूरा करना हम सभी का दायित्व है. कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम कुमार महतो ने कहा कि लगातार हो रहे बारिश के बावजूद लोगों ने महोत्सव में भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया. कहा कि दिवंगत राजेंद्र महतो के प्रयास से झारखंड सांस्कृतिक मंच पिछले दो दशक से बोकारो में झारखंड सांस्कृतिक आधारित विभिन्न कार्यक्रम कर लोगों को जगा रहा है. उनके बताये रास्ते पर चलकर हमलोग अपनी भाषा संस्कृति को बचाने में लगे है. आज मंच का प्रयास रंग लाया और वर्तमान में बोकारो धनबाद सहित विभिन्न जगहों पर करम जावा महोत्सव, टुसू मिलन सहित अन्य कार्यक्रम का आयोजन होने लगा है. झारखंडी संस्कृति को बचाने के लिए झारखंड सांस्कृतिक मंच कृत संकल्पित है. कार्यक्रम का संचालन करमचंद गोप ने किया.

विजेता जावा मंडली व प्रतिभागी किये गये पुरस्कृत

महोत्सव में दूर-दराज से आये सरिता महतो, मकुला कुमारी, रमनी देवी सहित विभिन्न जावा मंडलियों ने भाग लिया. झारखंड संस्कृति आधारित जावा नृत्य संगीत प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में शामिल विजेता जावा मंडली सहित सभी प्रतिभागी को मंच की ओर से पुरस्कृत किया गया.

ये थे मौजूद

मौके पर बेहतर झारखंड के संस्थापक विवेक सिंह, मंच के हाबूलाल गोराई, विक्रम महतो, पार्वती चरण महतो, संतोष कुमार महतो, खगेंद्र नाथ वर्मा, अशोक जगनानी, गोपाल साह, विवेक सिंह, कौशल किशोर, राजकिशोर महतो, संजय लाल महतो, सुनील कुमार महतो, शक्ति पद सोनार, गौरी शंकर सिंह ,आशीष महतो, जवाहर लाल चौधरी, प्रदीप सिंह, नीरज कुमार गुप्ता, राजेश सेन, मनोज सिंह, गणेश दत्ता,साधन मण्डल, योगेंद्र कुमार, चण्डी चरण महतो, मनोज नायक, बीरेंद्र महतो, मंजू देवी, मीणा देवी, प्रदीप सिंह सहित अन्य महिला पुरुष व सांस्कृतिक प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें