चास, सोलागीडीह चास स्थित एक सभागार में बुधवार को झामुमो चास नगर संयोजक मंडली की बैठक हुई. अध्यक्षता संयोजक प्रमुख संजय केजरीवाल व संचालन उपप्रमुख भागीरथ शर्मा ने किया. नगर निगम के शेष बची वार्ड कमेटी का पुनर्गठन किया गया. 35 वार्ड कमेटी की सूची महानगर संयोजक प्रमुख मंटू कुमार यादव के समक्ष जमा की गयी.
दर्जनों युवाओं ने झामुमो की सदस्यता ली
मंटू यादव ने कहा कि इस बार के सदस्यता अभियान से चास में संगठन मजबूत हुआ है, झामुमो के सभी कार्यकर्ता आने वाले नगर निगम चुनाव में मेयर समेत सभी वार्ड में जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करें. इस दौरान विभिन्न पार्टी के दर्जनों युवाओं ने झामुमो की सदस्यता ली.
ये थे मौजूद
बैठक में वरीय झामुमो नेता आलोक सिंह, प्रमोद तापड़िया,अनादि महतो, अयूब रजा, जलाल शाह, सावित्री बाउरी, बम पांडेय, नैयर जमाल, मागा राम दे, वेदनाथ पाल, धरमवीर गुप्ता, सुमन वर्मा, सानिया बेगम, कुंदन यादव, रवि सिंह, अभिषेक पांडेय, दुर्गा दास दत्ता, शंकर स्वर्णकार, विष्णु कुमार महतो, राकेश सिंघानिया, राहुल राकेश, सुशील कुमार, सुखबिंदर सिंह,अनीता देवी, धनंजय गोप सहित अन्य झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है