बोकारो, बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने शुक्रवार को गोविंद माध्यमिक विद्यालय माराफारी व आदर्श उच्च विद्यालय सोनाटांड़ का निरीक्षण किया. विद्यालय प्रबंधन समिति व शिक्षकों के साथ बैठक कर समस्याओं से अवगत हुईं. विधायक ने कहा कि झारखंड की इंडिया गठबंधन की सरकार में सभी विद्यालयों को सुविधायुक्त बनाया जा रहा है. अब पंचायत के छात्र-छात्राओं को मैट्रिक व प्लस टू के लिए दूसरे पंचायत में नहीं जाना पड़ेगा. विधायक ने कहा कि घर घर तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचे, इसके लिए हर अभिभावक को विद्यालय से नजदीकी बढ़ानी होगी व शिक्षकों को भी गुरु भावना का निर्वहन करना होगा.
समस्या समाधान के लिए सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव लिये गये
विधायक ने विद्यालय की समस्या समाधान के लिए सर्व सम्मति से कई प्रस्ताव लिये. विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं से उनके कक्षा में वार्ता कर उन्हें समझाया कि भविष्य में हर क्षेत्र में शिक्षा की आवश्यकता होगी. सभी छात्र पूरी तन्मयता से शिक्षा ग्रहण करे ताकि भविष्य में हमारे बोकारो का नाम उज्ज्वल होगा. विधायक ने छात्रों को शिक्षा के साथ- साथ खेल कूद, नृत्य, कला जैसे चीजों में निपुण होने की आवश्यकता है. वही, बालीडीह स्थित विस्थापित कॉलेज में आयोजित परीक्षा के दौरान कॉलेज परिसर में सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया.
सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर तीन सी में मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित
बोकारो, सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर तीन सी में शुक्रवार को लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलन व विद्यालय की बच्चों ने वंदना के साथ की. प्राचार्य संजीव कुमार ने कहा कि विद्या भारती का प्रयास छात्रों के माध्यम से एक संस्कारवान समाज देश को देना है. मौके पर मुख्य अतिथि धनबाद भूलीनगर की प्रधानाचार्या रंजन कुमारी के अलावा विद्यालय सचिव राजकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष स्वाति श्री, समिति सदस्य रजनी पारिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

